मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से प्रीतम का सपना हुआ पूरा हरदा (निप्र)। पढ़ाई पूरी करने के बाद में सम्पर्क किया। यहाँ से उन्हें मध्यप्रदेश

प्रीतम का सपना ___ हरदा (निप्र)। पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई अच्छी नौकरी पाने की आस रखता है, परन्तु कुछ युवा ऐसे होते है जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है। हरदा के प्रीतम खोरे इसी का एक उदाहरण है। एमएससा तकाशाक्षत प्रातम प्राइवट नाकरा करतथ,परन्तु हमेशा उनकमनमयहविचार आता था कि हरदा से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा रोजगार के लिये बड़े शहरों का रूख करते है। स्थानीय स्तर पर कोई ऐसा काम शुरू करना चाहिए, जिससे कुछ युवाओं को रोजगार दिया जा सके। इसी दौरान प्रीतम अहमदाबाद घुमने गये, जहाँ उन्हें प्लास्टिक कन्टनर मन्यफनारंग प्लान्ट देखने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने ऐसाही युनिटहरदा में स्थापित करने का विचार किया तथा आर्थिक सहयोग के लिये भारतीय स्टेट बैंक में सम्पर्क किया। यहाँ से उन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया। उद्योग विभाग के माध्यम स उनका प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक हरदा को भेजा गया। बैंक द्वारा उन्हें बीस लाख रूपये ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें तीन लाख रूपये मार्जिन मनीभी शामिल है। प्रीतम ने अप्रैल 2019 में आर.एच. प्लास्टो नाम से प्लास्टिक कन्टेनर मेन्युफेक्चरिंग युनिट हरदा में प्रारम्भ की। वे बताते है कि उनकी युनिट में खाना पैक करने केलिये उपयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिक के डिब्बे बनाये जाते है, जिन्हे वे हरदा के साथ-साथ इन्दौर एवं भोपाल में भी सप्लाई करते है।