33 लाख का अवार्ड पारित

नेशनल लोक अदालत में आज
--------------------------------------
 नेहा नामदेव को 33लाख 50 हजार का अवार्ड पारित किया


 भोपाल (दिनेश शर्मा )नेशनल लोक अदालत के तहत आज खंडपीठ क्रमांक 6 श्री विनोद कुमार पाटीदार पीठासीन अधिकारी एवं तृतीय अपर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण भोपाल एवं अधिवक्ता शिवनाथ पटेल की पीठ ने शिवनगर करोंद निवासी श्रीमती नेहा नामदेव उम्र 29 वर्ष के पति भागीरथ नामदेव की मिनी बस क्रमांक एमपी 04 पी 1098 के द्वारा अट्ठारह 4 2017 को वाहन चालक शेख अहमद पुत्र श्री शेख एस  के द्वारा  वाहन दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी मंगलवारा थाना में प्रकरण दर्ज है किया गया था। आज लोक अदालत में बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आवेदक को एक मुस्त  33 लाख 50,000 का  चेक सौंपा जो 1 माह के अंदर भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। अगर एक माह में राशि जमा नहीं की गई तो 7% की दर से अनआवेदक को भुगतान करना होगा अवार्ड नेहा नामदेव को जिला सत्र न्यायाधीश माननीय आर के वर्मा श्री विनोद कुमार पाटीदार पीठासीन अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आशुतोष मिश्रा एडवोकेट आलोक शर्मा अनिल दिक्षित एवं राहुल तिवारी द्वारा सौंपा गया।