55 कोरोना योद्धा ठीक होकर आज अपने घर पहुँचे

भोपाल दीनबंधु
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधन किया*
 *कोरोना से लड़ कर विजेता बने  55 योद्धा आज चिरायु हॉस्पिटल से अपने घरों के लिये रवाना हुए।*   
 *भोपाल के 34, विदिशा के 13 और इटारसी के 8 व्यक्ति स्वास्थ हुए*
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना विजेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्हें कहा कि लोगों को बताये की कोरोना को पराजित किया जा सकता है।हर हाल में हौसला बनाये रखें।यह संदेश अपने आसपास सबको दे।
मप्र की इस पावन भूमि से पूरी दुनिया को यह संदेश जा रहा है कि हमने कोरोना को हराना सीख लिया है। इस महामारी में हमारे योद्धा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति  और डॉक्टरों की मेहनत से आज अपने घरो को रवाना हुए है। 
भारत की माटी में संघर्ष की अद्भुत क्षमता है, हमने दुनिया को बताया है कि हम कभी हार नही मानते है।
आज तक 133 योद्धाओं ने  कोरोना कों परास्त कर बता दिया है कि यह सामान्य बीमारी है। हमारी प्राचीन परम्पराओ के संस्कारों से हमने इसको पराजित करना सीख लिया है।
 भोपाल शहर में उपलब्ध कराई गई उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा अपने संकल्प मात्र और समर्पण भाव से की गई चिकित्सा व्यवस्था से आज उन्होंने फिर नया इतिहास रचा है। आज चिरायु अस्पताल से 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। यह उन सब की मेहनत, लगन, परिश्रम और सेवा भाव का एक नायाब उदाहरण है जिससे यह सुखद परिणाम निरंतर हमें मिल रहे हैं और हम आज उस पथ पर अग्रसर हो रहे हैं जहां हम शीघ्र ही कोरोना जैसी महामारी पर विजय पा सकेंगे।


मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड 19 संक्रमण से युद्ध में कोरोना पॉजिटिव इलाज हेतु त्वरित और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराई गई है। अभी कुछ दिन पहले  दिनांक 18 अप्रैल को 28 कोरोना योद्धा ,  20 अप्रैल  को  44  कोरोना योद्धा पूर्ण रूप से  स्वस्थ होकर  अपने घर जा चुके हैं । यह  सकारात्मक  प्रभाव और प्रयास इस बात के सूचक है  कि कोरोना जैसी महामारी पर  विजय पाना संभव है और हम सब मिलकर  इस  महामारी पर  शीघ्र यथा संभव  विजय पाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री गोयनका का का पुनः अभिनंदन करके उनके द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की और उन्हें भविष्य में  अन्य मरीजों को भी इसी तरह पूर्णतः स्वस्थ करके डिस्चार्ज करने हेतु शुभकामनाएं भी दी।


 #1. डॉ. स्मृति सिंह कोरोना योद्धा             ने मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान बताया कि  चिरायु के मेडिकल स्टाफ ने बहुत ज्यादा मानसिक सपोर्ट दिया गया।
#2. बच्ची जैनम ने बताया कि चिरायु में अस्पताल का माहौल ही नही मिला, यहां डॉक्टर अंकल के साथ कैरम और सांप सीढ़ी भी खेली है।
#3.मोहम्मद आमिर खान इटारसी ने कहा कि चिरायु अस्पताल में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिली है।
#4. हरीकृष्ण शर्मा ने कहा कि मेरी और डॉक्टरों की हिम्मत से हम स्वस्थ हुए है।
#5. डॉक्टर रोशनी ने कहा कि मुख्यमंत्री  के विश्वास और डॉक्टर के भरोसे पर हम जल्दी ठीक हुए है।
#6. सार्थक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के मामाजी और सबके सहयोग से हम आज स्वास्थ्य होकर घर जा रहें है।
डॉक्टर  अजय गोयनका  ने डॉक्टर कृष्णा,अभिषेक तिवारी, ज्ञान मिश्रा ,डॉ शशांक  का विशेष धन्यबाद दिया इन सभी के इलाज से सब लोग आज ठीक होकर अपने घर जा रहे है।


सभी कोरोना योद्धाओं ने  मुख्यमंत्री और द् चिरायु अस्पताल में प्रदाय की जा रही स्वास्थ सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा इस तरह की उच्च स्तरीय स्वास्थ सेवाएं उन्होंने आज तक कहीं नहीं देखी थी ।डॉक्टरों और उनकी टीम द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा गया, समय पर दवाइयां और सेहतमंद खाना दिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और डॉक्टर डॉक्टर की पूरी टीम का आभार जताया। सभी प्रदेश वासियों के लिए उन्होंने संदेश दिया कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है ,सिर्फ आवश्यकता है इसके बचाव के उपाय अपनाने की और सोशल डिस्टेंसिंग  के नियमों के पालन करने की।  कोरोना वायरस एक मामूली बीमार की की तरह ही है और इसका इलाज संभव है। आप सभी अपने घरों में रहें, लॉकडाउन का पालन करे और सुरक्षित रहें।
 आज  भोपाल की चिरायु अस्पताल से 55 कोरोना योद्धा युद्ध मे जीतकर बापस घर पहुच रहे है जिनमे भोपाल 34  के, विदिशा के 13, और इटारसी के 8 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वास्थ होकर घर के लिये रवाना हुए। स्वास्थ विभाग की डॉ वीणा सिन्हा, डॉक्टर रोशनी दिलवागी, डॉक्टर स्मृति सिंह, डॉ मेघा वर्षा,  ,डॉ वीरेंद्र कुमार , एसके महमूद, खिनु, राजेश कोरी अब्बास ,असादुल्लाह ,मोहम्मद सरफराज, सलाउद्दीन ,अलीम खान, उपेंद्र दुबे ,इंदिरा बिसेन, मोहम्मद आमिर खान ,अबू बकर सिद्दीकी खान ,नसरीन खान, असीम खान, जैनव खान, फिरोज खान, सार्थक श्रीवास्तव ,मुकेश चौरसिया, मसर्रत मिर्जा ,शिव सिंह, सुमित्रा बाई ,महेंद्र अहिरवार, कैलाश दरयानी, साजिद खान, मोहम्मद शमशेर खान, उबेद रहीम ,अरमान अब्दुल वाहिद, कमरुद्दीन इमरत खान ,शानू आजाद मियां, अफरोज बी, इस्मिल, हरि कृष्णा शर्मा ,मसूद खान ,बानी सोना रे ,अदिति सिंह ,सुनीता पुरोहित, संदीप सुरपाम, ऐलन थॉमस, मैरी थॉमस, सविता दुबे ,डॉ पल्लव दुबे, सतीश सोनी ,विजय देशमुख, कैलाश लाल ,सुषमा मंडल ,संतोष मिश्रा, मोहम्मद आसिफ ,फ़िरदौस अली, जिग्गर अली, राम भारती और सोमेश मिश्रा शामिल है।